दिनारा (रोहतास). मंगलवार की देर शाम दिनारा-बरांव मार्ग पर जीप व ट्रैक्कर की भिड़ंत में घायल शिक्षक श्रीनिवास राम (धरकंधा निवासी) की मौत हो गयी. इससे उनके गांव में सन्नाटा पसरा है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर शाम दिनारा-बरांव पथ पर जीप व ट्रैक्टर की टक्कर में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये थे. इसमें शिक्षक की हालत गंभीर थी.
स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें बाहर रेफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. भानस ओपी की पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. उल्लेखनीय है कि श्रीनिवास राम धरकंधा मध्य विद्यलाय में कार्यरत थे. उनके दो बेटे हैं.