Advertisement
सबका साथ, सबका विकास : इलियास
नगर भवन परिसर में आयोजित हुआ डेहरी विधायक का अभिनंदन समारोह डेहरी ऑन सोन : न्याय के साथ विकास के काम में मैं वर्ष 1990 से लगा हूं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, जबकि वर्षों पूर्व से मैं इस नारे को चरितार्थ कर रहा हूं. उक्त बातें नगर […]
नगर भवन परिसर में आयोजित हुआ डेहरी विधायक का अभिनंदन समारोह
डेहरी ऑन सोन : न्याय के साथ विकास के काम में मैं वर्ष 1990 से लगा हूं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, जबकि वर्षों पूर्व से मैं इस नारे को चरितार्थ कर रहा हूं. उक्त बातें नगर भवन परिसर में बुधवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक मोहम्मद इलियास हुसैन ने कहीं.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं अपना सबकुछ न्योछावर कर दूंगा. मुझमें डेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास दिखलाया है, उस पर कभी आंच नहीं आने दूंगा. जनता के लिए मैं वर्ष में 365 दिनों उपलब्ध रहूंगा.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में तत्कालीन विरोधी दल के नेता सुशील मोदी ने मुझ पर यह आरोप लगाया था कि मैं अपने क्षेत्र में सर्वाधिक विकास का कार्य करवाया हूं. तब मैंने उनको कहा था कि डेहरी विधानसभा क्षेत्र भी बिहार के अंदर है. इसलिए अगर वहां विकास होता है, तो उससे आप को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
अपने संबोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ कांति सिंह ने डेहरी विधायक को विकास पुत्र बताते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए इन्होंने क्षेत्र में सड़कों का जाल जो बिछाया, उसे यहां की जनता कभी नहीं भुलेगी. इनसे यहां की जनता ने विकास की जो उम्मीद लगायी है, वह सभी पूरी होंगी.
सासाराम विधायक आलोक कुमार ने कहा कि मो इलियास हुसैन के नेतृत्व में डेहरी की जनता अपने क्षेत्र में बहुत जल्द चहुंमुखी विकास देखेगी. जदयू के प्रदेश नेता खुर्शीद अनवर उर्फ छोटन खान ने कहा कि महागंठबंधन के हर सिपाही ने तन-मन-धन लगा कर अपने प्रत्याशियों को जिताया है. मो इलियास हुसैन के रूप में हमारे क्षेत्र से एक विकास पुत्र विधायक बने हैं.
जदयू के जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधि की शिथिलता से पिछले 10 वर्षों में नीतीश सरकार के विकास कार्य जाे इस क्षेत्र में नहीं दिखा, वह अब राजद विधायक के कार्यकाल में बहुत जल्द दिखायी देगा. समाजसेवी इंजीनियर ललन सिंह ने कहा कि मो इलियास हुसैन के विधायक बनने से क्षेत्र की जनता को विकास के प्रति उम्मीद बढ़ी है. इन उम्मीदसें पर विधायक खरा उतरेंगे, उन्हें ऐसा विश्वास है. अध्यक्षीय संबोधन में राजद जिलाध्यक्ष विजय मंडल में मो इलियास हुसैन का स्वागत करते हुए कहा कि डेहरी की जनता बधाई का पात्र है, जिसने एक विकास पुत्र को अपना प्रतिनिधि चुना है.
कार्यक्रम में काराकाट विधायक संजय सिंह, मुख्य पार्षद शंभु राम, जदयू डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विनोद मेहता, पूर्व विधायक भीम सिंह ,राजू गुप्ता, बिंदा चंद्रवंशी, अनिल यादव, सुरेंद्र चौधरी, पिंटू राम,गणेश पासवान, रवींद्र सिंह, मनीष सिन्हा, शोभा चंद्रवंशी, अरुण शर्मा, शहनवाज खान, अशोक भारद्वाज सालू यादव, दीपू राम, महफूज अंसारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement