सासाराम (ग्रामीण) : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपविकास आयुक्त हाशिम खां जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को हर रोज टास्क देंगे. राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की भी समीक्षा प्रतिदिन की जायेगी. इस आशय की जानकारी डीडीसी हाशिम खां ने देते हुए बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सीओ को मुख्यालय में ही रहने का आदेश दिया गया है.
किसी भी कीमत पर सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन इन अधिकारियों से बातचीत होगी तथा उनके द्वारा की गयी कार्य विवरणी भी दूसरे दिन ली जायेगी. विकास के मामले में इनके द्वारा कौन सी कार्रवाई की गयी. इसकी जानकारी हर रोज प्राप्त की जायेगी. चूंकि विकास कार्य की रफ्तार में गिरावट न हो इस लिहाज से उन्हें नियमित टास्क भी दिया जायेगा.