17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में न्याय नहीं मिलने पर भूख हड़ताल

सासाराम (ग्रामीण) : बिक्रमगंज अनुमंडल के कझाईं निवासी रामजी पांडेय ने भूमि विवाद में न्याय नहीं मिलने पर सोमवार को समाहरणालय परिसर में अनिश्चित भूख हड़ताल शुरू कर दी है. श्री पांडेय ने कहा कि मेरे परिवार के विधवा फुलेसरा कुंवर द्वारा 1921 में 21 बिगहा जमीन राम लक्ष्मण जानकी मंदिर के नाम दान कर […]

सासाराम (ग्रामीण) : बिक्रमगंज अनुमंडल के कझाईं निवासी रामजी पांडेय ने भूमि विवाद में न्याय नहीं मिलने पर सोमवार को समाहरणालय परिसर में अनिश्चित भूख हड़ताल शुरू कर दी है. श्री पांडेय ने कहा कि मेरे परिवार के विधवा फुलेसरा कुंवर द्वारा 1921 में 21 बिगहा जमीन राम लक्ष्मण जानकी मंदिर के नाम दान कर दी थी.
करिंदा के रूप में स्वामी गोविंदाचार्य महंत, बड़ा खटला, हनुमान कुंड, अयोध्या को बनाया गया था. लेकिन, जीवन भर फुलेसरा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की व खेती-बाड़ी भी कराती रही. इसके बाद महंत ने मुझे करिंदा के तौर पर नियुक्त कर दिया.
गोविंदाचार्य जब कहीं आने-जाने में असमर्थ हो गये, तो 1982 में उन्होंने भोजपुर के अनाइट वेंटेश मंदिर के अधिनस्थ मंदिर की जमीन वसीयतनामा लिख दी व अस्थाना के महंत पद पर श्री कृष्णाचार्य को बना दिया गया. वसीयतनामा के अनुसार, पूरा अधिकार स्वामी वैष्णावाचार्य को ही लिखा गया है. लेकिन, जै कृष्णाचार्य ने एक रामेश्वराचार्य नामक व्यक्ति को मंदिर का अधिकारी बना कर जमीन जायदाद की बिक्री करनी शुरू कर दी. इससे गांव के लोग आहत हैं. उन्होंने कहा कि कई बार सीएम, डीएम व एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की, परंतु न्याय नहीं मिल सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें