14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ बोरे चावल व ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार

आरोपित डीलर फरार सासाराम (ग्रामीण) : कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे जनवितरण प्रणाली के सौ बोरे चावल के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि जयपुर गांव के डीलर लक्ष्मण राम द्वारा ट्रैक्टर पर एक सौ बोरे चावल लाद कर थाना […]

आरोपित डीलर फरार
सासाराम (ग्रामीण) : कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे जनवितरण प्रणाली के सौ बोरे चावल के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि जयपुर गांव के डीलर लक्ष्मण राम द्वारा ट्रैक्टर पर एक सौ बोरे चावल लाद कर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में कालाबाजारी के लिए ले जा जा रहे थे.
तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व सीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि डुमरिया निवासी ट्रैक्टर मालिक सह चालक सुनील सिंह को गिरफ्तार भी किया गया है.
उन्होंने बताया कि डीलर जयपुर का निवासी है, जिसकी दुकान कौपा डीह में स्थित है. उक्त दुकान पर चावल ले जाने के बजाय कालाबाजारी के लिए डुमरिया ले गया था कि इसकी भनक पुलिस और सीओ को लग गयी. आरोपित डीलर लक्ष्मण राम अभी फरार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी सीओ के आवेदन पर दर्ज की जा रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हो पाया है. लेकिन, जब्त चावल को ट्रैक्टर समेत थाने में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें