23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रेनेज निर्माण के बीच में आ रहे कई स्मारक, ह्यूम पाइप का होगा प्रयोग

सासाराम नगर : शहर में ड्रेनेज का निर्माण कार्य चल रहा है. पुराने जीटी रोड के फुटपाथ पर कई महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, तो कई जगह मंदिर व मजार हैं. शहर में पुराने जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू होने वाला है. उसी को देखते हुए सरकारी जमीन के अंतिम छोर पर […]

सासाराम नगर : शहर में ड्रेनेज का निर्माण कार्य चल रहा है. पुराने जीटी रोड के फुटपाथ पर कई महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, तो कई जगह मंदिर व मजार हैं. शहर में पुराने जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू होने वाला है. उसी को देखते हुए सरकारी जमीन के अंतिम छोर पर ड्रेनेज का निर्माण हो रहा है, जहां कई बाधाएं हैं. सबसे बड़ी बाधा काली मंदिर के पास है. बीच में मंदिर होने के कारण वहां निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है. इसी तरह ऑडोटोरियम के पास शहीद निशान सिंह स्मारक व वीपी मंडल का स्मारक ड्रेनेज की जद में आ गया है.

पुराने मुफस्सिल थाने के सामने सड़क किनारे शिव मंदिर व शहीद भगत सिंह का स्मारक स्थापित है. शहर में कई जगहों पर वर्षों से जब्त वाहन खड़े किये गये हैं. प्रशासन अब तक उन वाहनों को हटाने के लिए कार्रवाई नहीं शुरू कर सका है. वन विभाग कार्यालय के सामने दर्जन भर जब्त वाहन सड़क की चाट में खड़े हैं. कार्यालय के सामने ही जब्त गिट्टी का भंडारण भी किया गया है.
बाधाओं के कारण ही छह माह पीछे चल रहा काम : जहां किसी तरह की बाधा नहीं है, वहां ड्रेनेज का निर्माण तेजी से हो रहा है. जहां कार्य में परेशानी है उस जगह को उसी स्थिति में छोड़ कर निर्माण कंपनी आगे काम शुरू कर दे रही है. फजलगंज गैस एजेंसी मोड़ से कचहरी तक एक किलो मीटर की दूरी में आधा किलो मीटर भी निमार्ण नहीं हो सका है.
कचहरी से आगे निमार्ण कार्य करने में इस तरह की कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस मामले में प्रशासन का रूख भी गंभीर नहीं दिख रहा है. शहर में ड्रेनेज का निर्माण हो जाने से जलजमाव की वर्षों पुरानी समस्या समाप्त हो जायेगी. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात के दिनों में आधे शहर में जलजमाव हो जाता है.
शहर के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां गर्मी के दिनों में भी रास्ते पर नाले का पानी जमा रहता है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से निर्माण कंपनी को सहयोग नहीं किया जा रहा है, जहां कार्य बाधित है वहां निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बुडको के अधिकारी जिला प्रशासन से निर्देश मांग रहे हैं.
क्या कहती हैं इओ
ड्रेनेज निर्माण के दौरान निर्माण कंपनी को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. काली मंदिर के पास ह्यूम पाइप डालने की योजना बन रही है. इसी तरह जहां अतिक्रमण है या सड़क किनारे जब्त वाहन खड़े है, उसको तत्काल हटाया जायेगा.
कुमारी हिमानी, ईओ नगर पर्षद
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में काली मंदिर के पास निर्माण कार्य रुका हुआ है. मैप बनाया जा रहा है. साथ ही विशेषज्ञों से राय भी ली जा रही है. मंदिर के नीचे हयूम पाईप को भी डाला जा सकता है. इसी तरह जहां स्मारक है, वहां भी इसी तरह की व्यवस्था की जायेगी. शहर में किसी तरह का निर्माण कार्य करने में परेशानी निश्चित है. इन्हीं परेशानियों के बीच काम किया जाता है. नगर पर्षद को इन परेशानियों से अवगत करा दिया गया है.
जितेंद्र कुमार, कनीय अभियंता, बुडको
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel