Advertisement
रोहतास : नहर से मछली पकड़ने के दौरान बच्चों को मिला ग्रेनेड
नासरीगंज (रोहतास) : परसियां गांव स्थित नहर से रविवार की शाम एक ग्रेनेड बरामद हुआ, जिससे गांव में दहशत फैल गयी. जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे गांव के कुछ बच्चे नहर में मछली पकड़ रहे थे. इसी बीच एक बच्चे के हाथ में ग्रेनेड आ गया. कीचड़ में सने ग्रेनेड को धोने के […]
नासरीगंज (रोहतास) : परसियां गांव स्थित नहर से रविवार की शाम एक ग्रेनेड बरामद हुआ, जिससे गांव में दहशत फैल गयी. जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे गांव के कुछ बच्चे नहर में मछली पकड़ रहे थे.
इसी बीच एक बच्चे के हाथ में ग्रेनेड आ गया. कीचड़ में सने ग्रेनेड को धोने के बाद बच्चे उसे खिलौना समझ गांव में ला रहे थे. इसी बीच एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी व बम को पहचानते ही उसने उसे दूर फेकवा दिया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंचे बीडीओ मनीष कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यह ग्रेनेड के शक्ल का बम है. निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को भेजने के लिए मुख्यालय को सूचना दी गयी है. उन्होंने कहा कि बम के निष्क्रिय होने तक सभी को दूर रहने की हिदायत दी गयी है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि बम कितना शक्तिशाली है. ग्रामीणों के अनुसार, बम करीब आधा किलो का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement