18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम

करगहर : सासाराम-चौसा पथ पर सोमवार की शाम करगहर पीएचसी के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के झगरुआं गाव निवासी मुंशी राम का 23 वर्षीय बेटा मुकेश राम उर्फ भुल्लु बताया जाता है, जो करगहर में […]

करगहर : सासाराम-चौसा पथ पर सोमवार की शाम करगहर पीएचसी के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के झगरुआं गाव निवासी मुंशी राम का 23 वर्षीय बेटा मुकेश राम उर्फ भुल्लु बताया जाता है, जो करगहर में वर्षों से किराये के मकान में रह कर दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

जानकारी के मुताबिक, भुल्लु प्रतिदिन की भांति दैनिक मजदूरी करके घर लौट रहा था. रास्ते में एक दोस्त से मुलाकात हो गयी. उससे सड़क के किनारे खड़ा होकर बात कर रहा था. इसी दौरान सासाराम की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सासाराम रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बाइक चलाने वाला युवक व बाइक पर बैठा युवक दोनों ने शराब पी रखी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बाइक सवार युवक धक्का मारने के बाद फरार हो गये.
लेकिन बाइक को बरामद कर लिया गया है. बाइक के आधार पर चालक सह आॅनर की पहचान सासाराम नगर थाना अंतर्गत झंझरा करुप गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मंगलवार को मृतक मुकेश का शव पहुंचते ही उसकी पत्नी देवी नीलम बेहोश हो गयी. उसकी विलाप को देख कर मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं. मृतक की दो साल की मासूम बेटी अंशु भी अपनी मां को रोते देख रो रही थी तथा अपनी पिता की शव पर चढ़ कर उससे उठने की इशारे कर रही थी. इस देख मौके पर मौजूद आसपास के महिला व पुरुष भी दहाड़ मार कर रोने लगे.
ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत
डालमियानगर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पोल संख्या 555/12 लाइन पर एक वृद्ध की मौत ट्रैक पार करने के दौरान अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर हो गयी.
जीआरपी थानाध्यक्ष मोहम्मद अली अकबर खान ने बताया कि मृतक औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी 67 वर्षीय तपेश्वर मेहता थे. डाउन लाइन पर रही ट्रेन की चपेट में आ गये और कट कर मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें