करगहर : करगहर गांव में गुरुवार को झूला झूल रहे एक 11 वर्षीय बच्चे के गले में रस्सी फंस जाने से उसकी मौत हो गयी. बालक करगहर निवासी सोनू कुमार यादव का बेटा शिवम कुमार बताया जाता है.
Advertisement
झूला झूलने में गले में फंसी रस्सी, बालक की गयी जान
करगहर : करगहर गांव में गुरुवार को झूला झूल रहे एक 11 वर्षीय बच्चे के गले में रस्सी फंस जाने से उसकी मौत हो गयी. बालक करगहर निवासी सोनू कुमार यादव का बेटा शिवम कुमार बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर शिवम अपने घर के एक कमरे में झूला झूल रहा था. […]
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर शिवम अपने घर के एक कमरे में झूला झूल रहा था. अचानक उसके के गले में झूला फंस गया. इससे उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद जब शिवम की मां कमरे में उसे को देखने आयी, तो वह झूले से लटका पड़ा था. बावजूद शिवम की मां इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव मे कोहराम मच गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ शिवम के घर के बाहर इकट्ठा हो गयी. लोग शिवम की भोलेपन की बाते करते हुए रोते हुए नजर आ रहे थे. सभी के आंखें नम थीं. ग्रामीणों के मुताबिक शिवम जब तीन माह का था, तभी उसके पिता सोनू कुमार यादव पारिवारिक कलह के चलते जहर खा कर आत्म हत्या कर लिये थे.
पति के मृत्यु के बाद शिवम की मां रिया कुंवर पर परिवार वालों ने दूसरी शादी करने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन रिया ने अपने बच्चे व ससुर के साथ रहने का फैसला लिया था. लेकिन उसको क्या पता था की एक दिन उसका इकलौता चिराग भी उसका साथ छोड़ कर चला जायेगा. जानकारी के मुताबिक, शिवम ने मां से जिद कर घर के एक कमरे में झूला लगवाया था. मां को यह नहीं पता था कि जिस झूले को वह अपनी हाथों से लगा रही है, वही झूला उसके बेटे के गले में फांसी बन जायेगा.
बेटे की मौत के बाद भी रिया बार-बार यही बातें कह कर बेहोश हो रही थी. घटना के समय शिवम के दादा 75 वर्षीय राजवंश सिंह न्यायालय गये थे. घर पहुंचते ही पोते की मृत्यु की खबर सुनते ही वह बेहोश गये. होश आने पर यह कह कर बार-बार रो रहे थे कि बेटा के शव को तो कंधा दिया ही अब पोते को भी कंधा देना पड़ेगा. अब तो मरने के बाद कौन मुख आग देगा. ईश्वर ने सब कुछ छीन लिया.
ट्रक में ऑटो ने मारा धक्का, युवक की मौत
सासाराम नगर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकाढ़ा गांव के समीप एनएच टू पर बुधवार की देर शाम तेज गति से जा रहा एक ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया. इससे ऑटो में आगे बैठा एक युवक गिरा और वहीं ऑटो उस पर चढ़ गया, जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक करगहर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी राम प्रवेश राम का बेटा सोनू कुमार 28 वर्ष बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, मृतक का ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में है. मृतक अपने ससुराल में रह कर खेती करता था. बुधवार की शाम सासाराम से बाजार कर ऑटो से कंचनपुर लौट रहा था.इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश्वर कुमार ने बताया कि यह घटना ऑटो चालक की लापरवाही से हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement