काराकाट : मोहनपुर गांव में रविवार की रात अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गये पुलिस अधिकारी व पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला व एक पुरुष हैं . थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला मीना देवी तथा पुरुष मंटू साव पिता गुलाब चंद साव है.
Advertisement
मोहनपुर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार
काराकाट : मोहनपुर गांव में रविवार की रात अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गये पुलिस अधिकारी व पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला व एक पुरुष हैं . थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला मीना देवी […]
बताया गया कि रविवार की रात आठ बजे मोहनपुर गांव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी. इसके बाद छापेमारी की गयी, तो वहां से शराब बरामद की गयी. 92 बोतल शराब मिलने के बाद शराब माफियाओं ने गैंग बना कर पुलिस बल पर हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे. इसमें एक पुलिस बल के जवान का इलाज चल ही रहा है . पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
पुलिस पर किये गए हमले में महिलाओं ने ज्यादा उत्पात मचाई थी और ईंट-पत्थर से हमला किया गया था. पुलिस के हमले में महिलाओं को मोहरा बनाया गया था, जिसमें पुलिस बेबस बन गयी थी. इस हमले में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के जवान जान बचा कर भागे थे. बताया कि पुलिस के हमले में सभी नामजद आरोपियों व अज्ञात को चिह्नित कर गिरफ्तारी की जायेगी. कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement