29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात अपराधी की हत्या के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

सासाराम नगर : औरंगाबाद का कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह की हत्या के मामले में इसके चचेरे भाई सुशील सिंह के बयान पर पुलिस पांच लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरूणा गांव निवासी कन्हैया सिंह, बठईयाबाग निवासी राजेश चंद्रवंशी व छोटकी मोर गांव निवास विजय पांडेय, इंद्रपुरी […]

सासाराम नगर : औरंगाबाद का कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह की हत्या के मामले में इसके चचेरे भाई सुशील सिंह के बयान पर पुलिस पांच लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरूणा गांव निवासी कन्हैया सिंह, बठईयाबाग निवासी राजेश चंद्रवंशी व छोटकी मोर गांव निवास विजय पांडेय, इंद्रपुरी निवासी सुनील सिंह, नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी सिपाही चौधरी व बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी संतोष ठकराल है.

गौरतलब है कि मंगलवार की रात बठईयाबाग में सुजीत सिंह की गोली मार हत्या की गयी थी. बुधवार की सुबह पुलिस शव को बरामद की थी. मृतक अपराधी पत्रकार धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित था और इसी वर्ष एक जून को जेल से जमानत पर छूटा था.
राजेश चंद्रवंशी के बुलावे पर आया था सुजीत
विश्वस्त सूत्र बताते है कि 20 जून को ही सुजीत की हत्या करने की योजना बनायी गयी थी. इसमें सभी आरोपित शामिल थे. राजेश चंद्रवंशी पर सुजीत सिंह बहुत भरोसा करता था. इस लिए सुजीत को बुलाने की जिम्मेदारी राजेश को दी गयी.
राजेश के बुलावे पर सुजीत मंगलवार की सुबह संतोष ठकराल के ऑफिस पर पहुंच गया था. शाम में खाने-पीने का दौर शुरू हुआ. जानबूझ कर देर किया जा रहा था. उस समय सुजीत के साथ राजेश और संतोष ठकराल थे. रात करीब नौ बजे स्कॉर्पियो से चार लोग पहुंचे.
उन चारों को देख सुजीत सिंह माजरा समझ गया और भागने का प्रयास किया. तभी राजेश और ठकराल ने सुजीत को दबोच लिए .बाकी के चार लोग ताबड़तोड़ छह गोली सुजीत के शरीर में उतार दिये. गोली मारने के बाद खून से लथपथ सुजीत को गली में फेंक कर सभी लोग स्कॉर्पियो से भाग निकले.
बोले एएसपी
इस मामले में एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि नामजद सभी आरोपित अपराधी प्रवृत्ति के हैं. राजेश चंद्रवंशी और संतोष ठकराल इन सभी आरोपितों में शातिर है. सुजीत की हत्या में इन दोनों का मुख्य रोल रहा है. आरोपित पत्रकार धर्मेंद्र सिंह और कुख्यात अपराधी धनजी सिंह की मौत का बदला लेने के फिराक में थे.
सुजीत को जेल से छूटने का इंतजार कर रहे थे. राजेश चंद्रवंशी और संतोष ठकराल को बाद में इस योजना में शामिल किया गया था. शुरुआती जांच में बहुत हद तक तस्वीर साफ हो गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें