डालमियानगर : रेलवे निजीकरण के विरोध में सोमवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने विरोध व प्रदर्शन किया. सहायक मंडल अभियंता कार्यालय पर रेल कर्मियों ने काला पट्टी लगा कार्य करते हुए विरोध जताया और एक रेल मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा है. यूनियन के शाखा सचिव एसपी सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों को 100 दिनों में कुछ महत्वपूर्ण फैसला लेने का कष्ट दिया है, जिसके तहत रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एक्शन प्लान जारी किया है.
Advertisement
रेलवे निजीकरण का कर्मचारी यूनियन ने किया विरोध
डालमियानगर : रेलवे निजीकरण के विरोध में सोमवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने विरोध व प्रदर्शन किया. सहायक मंडल अभियंता कार्यालय पर रेल कर्मियों ने काला पट्टी लगा कार्य करते हुए विरोध जताया और एक रेल मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा है. यूनियन के शाखा सचिव एसपी सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते […]
उन्होंने आरोप लगाया इस कदम का एकमात्र उद्देश्य रेलवे को निजी करण की ओर ले जाना है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे रोलिंग स्टॉक कंपनी का गठन का एकमात्र उद्देश्य बेहतर ढंग से कार्य कर रहे भारतीय रेलवे के उत्पादन इकाइयों को निजी हाथों में सौंपना है. उन्होंने कहा कि किस प्रकार कुछ ट्रेनों में यात्री व्यवस्था आईआरसीटीसी को सौंपने का फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड के इस एकतरफा फैसले से पूरे भारतीय रेल के कर्मचारी आक्रोशित हैं.
उन्होंने इंडियन रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर एक से छह जुलाई तक के रेलवे के निजीकरण के विरोध में लगातार प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन व विरोध जताने वालों शाखा से जुड़े अनुग्रह नारायण रोड, जपला, मोहम्मदगंज, भभुआ रोड तक के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. मौके पर विजय बहादुर, हरेंद्र सिंह, दिनेश प्रसाद, प्रमोद रंजन तिवारी, धर्मू एक्का, सुशीला देवी, अंकिता देवी समेत दर्जनों रेल कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement