Advertisement
ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पर बदसलूकी करने का आरोप लगा सेविकाओं ने काटा बवाल
डेहरी सदर : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रोटा वायरस की ट्रेनिंग के दौरान सेविकाओं ने केयर इंडिया के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जम कर बवाल भी काटा. गौरतलब है कि पीएचसी […]
डेहरी सदर : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रोटा वायरस की ट्रेनिंग के दौरान सेविकाओं ने केयर इंडिया के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जम कर बवाल भी काटा.
गौरतलब है कि पीएचसी में आंगनबाड़ी सेविकाओं को रोटा वैक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था. इसी बीच जब गांव के दूरदराज से सेविका ट्रेनिंग में पहुंचीं तो पीएचसी के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पंकज द्वारा सेविका से दुर्व्यवहार किया गया.
अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से आंगनबाड़ी सेविकाओं का गुस्सा भड़क गया और ट्रेनिंग छोड़कर अस्पताल के गेट पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगीं. महिलाओं का कहना था कि ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पंकज ने उन्हें ट्रेनिंग के दौरान ही बैठने से मना कर दिया और वहां से भगाने लगे. इस मामले पर अस्पताल की पीएचसी प्रभारी डॉ निर्मला सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement