11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरकप में युवती की गले में फंदा डाल कर हत्या

अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप (छोटकी भड़कुड़िया) में रविवार की देर शाम युवती की गला फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी. मृत युवती 18 वर्षीय सुनीता कुमारी दीनदयाल राम की बेटी बतायी जाती है. वह स्नातक पार्ट वन की छात्रा थी, जो डेहरी महिला कॉलेज में पढ़ती थी. घटना के बाद आक्रोशित […]

अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप (छोटकी भड़कुड़िया) में रविवार की देर शाम युवती की गला फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी. मृत युवती 18 वर्षीय सुनीता कुमारी दीनदयाल राम की बेटी बतायी जाती है. वह स्नातक पार्ट वन की छात्रा थी, जो डेहरी महिला कॉलेज में पढ़ती थी.

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने डेहरी-नासरीगंज पथ को जाम कर हत्या के आरोपित युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे दरिहट थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने परिजनों को समझा-बुझा कर सड़क से जाम हटवाया और पुलिस शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सड़क जाम करीब दो घंटे तक रहा. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मृतक की मां रीता देवी ने पुलिस को बयान दर्ज कराया, जिसमें गांव के कमलेश सिंह के 30 वर्षीय बेटा अजीत कुमार पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की मां ने बयान में कहा है कि बेटी घर से साढ़े चार बजे से गायब थी. जिसकी खोजबीन की जा रही थी. करीब साढ़े छह बजे उसकी खोज करते हुए घर के पीछे झाड़ी की तरफ गये, तो अजीत झाड़ी से निकल कर भागा.
झाड़ी के अंदर देखा, तो बेटी का शव एक शीशम के पेड़ पर गले में दुपट्टा बांधे हुए लटक रहा है. शव को दुपट्टा काट कर पेड़ से उतारा. पीड़िता मां ने बयान में कहा है कि अजीत मेरी बेटी को हमेशा परेशान करता था. वह जब डेहरी कॉलेज में पढ़ने जाती थी, तो उसके साथ छेड़-छाड़ करते हुए मोबाइल से बात करने को कहता था. ऐसा नहीं करने पर भाई व बाप की हत्या करने की धमकी देता था. मां ने कहा कि बेटी ने जब इन बातों को बतायी, तो इसकी शिकायत आरोपित के परिजनों से की थी.
इसके बाद भी वह बेटी को परेशान करता रहा. इसी दौरान बेटी ने कॉलेज जाना छोड़ दिया, तो आरोपित युवक घर के दरवाजे पर आकर तरह-तरह की धमकी देते हुए जाति सूचक संबोधन करते हुए धमकी दे रहा था. अंत में मौका देख कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वह घर छोड़कर फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें