28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सौ मीटर दौड़ में राजू व सौ मीटर में अमन रहे अव्वल

सासाराम : जिला प्रशासन के तत्वावधान में न्यू स्टेडियम, फजलगंज में शेरशाह महोत्सव 2019 के अवसर पर खेल कार्यक्रम के अंतर्गत एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें साै मीटर, आठ सौ मीटर, ऊंची कूद, गोला फेंक व चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़ की स्पर्धा का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से […]

सासाराम : जिला प्रशासन के तत्वावधान में न्यू स्टेडियम, फजलगंज में शेरशाह महोत्सव 2019 के अवसर पर खेल कार्यक्रम के अंतर्गत एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें साै मीटर, आठ सौ मीटर, ऊंची कूद, गोला फेंक व चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़ की स्पर्धा का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने किया. आज की पहली स्पर्धा 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग की रही.

जिसमें एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के राजू कुमार ने प्रथम स्थान, संत अन्ना विद्यालय सासाराम के लालबाबू को दूसरा स्थान व एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र सासाराम के सुरेंद्र उरांव को तृतीय स्थान मिला. सौ मीटर दौड़ की स्पर्धा में तृतीय स्थान तिलौथू के कार्तिक कुमार व दूसरा स्थान के पंकज कुमार को व प्रथम स्थान सासाराम के अमन कुमार को मिला. बालक वर्ग में ही लंबी कूद के स्पर्धा में गौतम कुमार नोखा को प्रथम, एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर सासाराम के अमित कुमार को द्वितीय व नासरीगंज के इरफान साईं को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
वहीं, गोला फेंक की स्पर्धा में रोहतास के कायम राजा द्वितीय स्थान अंकित कुमार एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर व तृतीय स्थान निकिता राज चौबे एकलव्य को मिला. चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ की स्पर्धा में पहला स्थान एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र को दूसरा स्थान तिलौथू को तथा तीसरा स्थान उच्च विद्यालय पंचपोखरी नोखा को मिला. बालिका वर्ग में आठ सौ मीटर दौड़ स्पर्धा में करगहर की ऋषु कुमारी ने तीसरा, नोखा की सावित्री कुमारी ने दूसरा व करगहर के रागिनी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया.
प्रतियोगिता का सबसे तेज धाविका बनने का खिताब तिलौथू की निशि कुमारी को, जूही कुमारी को दूसरा व नोखा की प्रतिमा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन का खिताब एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र सासाराम को दिया गया है, जिन्होंने 17 अंकों के साथ कई पदक प्राप्त किये. अंत में विजयी खिलाड़ियों को डीइओ प्रेमचंद ने पदक प्रदान कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मंच संचालन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने किया.
पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार सहाय, कार्यक्रम पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय, आनंद विजय, सदर बीडीओ भीम सिंह आदि ने भी खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया. साथ ही तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार, राकेश कुमार राय, शशी प्रताप सिंह, निशांत कुमार, अजीत कुमार, रानू कुमार सिंह आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम का संयोजन बिहार शिक्षा परियोजना के जियाउल हक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें