राजपुर : स्थानीय बाजार की सभी सड़कों पर जलजमाव की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. राजपुर-डेहरी रोड हो या राजपुर-नासरीगंज रोड, नोखा रोड या बाजार को जाने वाला रोड हो, सभी सड़कों में जलजमाव की समस्या बाजारवासियों के लिए एक नासूर बना हुआ है. लोगों को समझ में नहीं आता है कि अपने घर के पानी को वह कहां निकाले. परिणाम स्वरूप सड़क पर जलजमाव की स्थिति साल भर बनी रहती है. जलजमाव की समस्या से मुक्ति के लिए सामाजिक व राजनीतिक दोनों स्तरों पर काफी दिनों से प्रयास किये जा रहे हैं.
Advertisement
बाजारवासियों को जलजमाव से अब मिलेगी मुक्ति
राजपुर : स्थानीय बाजार की सभी सड़कों पर जलजमाव की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. राजपुर-डेहरी रोड हो या राजपुर-नासरीगंज रोड, नोखा रोड या बाजार को जाने वाला रोड हो, सभी सड़कों में जलजमाव की समस्या बाजारवासियों के लिए एक नासूर बना हुआ है. लोगों को समझ में नहीं आता है कि अपने […]
इसके परिणाम स्वरूप ऐसा लग रहा है कि अब बाजारवासियों को जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी. रविवार को राजपुर-डेहरी रोड में पथ निर्माण विभाग द्वारा नाला निर्माण के लिए खुदाई का कार्य जेसीबी से शुरू करवा दिया गया है.
लेकिन, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि नाला निर्माण का कार्य विभाग द्वारा कहां तक करवाया जायेगा. मामले में पथ निर्माण विभाग के जेइ प्रकाश मिंजड ने बताया कि सड़क पर पानी नहीं लगे, इसको ले आउटपुट रोड मेंटेनेंस के तहत पथ निर्माण विभाग द्वारा नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए कोई सीमा तय नहीं है. अभी राजपुर डेहरी पथ में कार्य करना है. इस पथ में जहां भी नाला निर्माण की आवश्यकता होगी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement