Advertisement
रोहतास : टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जला
बिक्रमगंज (रोहतास) : निवार की रात 10 बजे आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर काव नदी पुल के पास राजलक्ष्मी टेंट हाउस में लगी भीषण आग में लाखों के सामान जल कर खाक हो गये. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. […]
बिक्रमगंज (रोहतास) : निवार की रात 10 बजे आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर काव नदी पुल के पास राजलक्ष्मी टेंट हाउस में लगी भीषण आग में लाखों के सामान जल कर खाक हो गये. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. हवा की तेज लपटों के बीच उठती चिनगारी से भयभीत सड़क के पश्चिम बसे पत्थर काटने वाले परिवार काफी बेचैन दिखेे. आग की भयावह स्थिति को देख मौके पर पहुंचे नगर पर्षद सभापति रबनवाज राजू ने दमकल विभाग को सूचना दी.
इसके घंटों बाद भी जब अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचीं, तो सभापति ने इसकी शिकायत डीएम व एसपी से कर दी. इसके बाद एक के बाद एक पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं. घटना के बाद राज लक्ष्मी टेंट के मालिक भरत चौरसिया ने बताया कि काव नदी किनारे बने एक मकान में वह किराये पर अपनी टेंट की दुकान चलाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement