डेहरी कार्यालय : शहर की अति महत्वपूर्ण सड़क जो थाना चौक से पाली रोड होते स्टेशन को जाती है, पर स्टेट बैंक के सामने सड़क पर ही वाहन खड़े किये जाने से लोगों को होनेवाली परेशानी बढ़ती जा रही है. यहां लगने वाले जाम में फंसे लोग परेशान हाल होकर कभी प्रशासन को, तो कभी अपने किस्मत को कोसते है कि क्यों कर इस रास्ते से हम आये. उक्त स्थल पर सड़क जाम की समस्या कोई आज की नहीं है.
Advertisement
सड़क ही बनी पार्किंग जोन
डेहरी कार्यालय : शहर की अति महत्वपूर्ण सड़क जो थाना चौक से पाली रोड होते स्टेशन को जाती है, पर स्टेट बैंक के सामने सड़क पर ही वाहन खड़े किये जाने से लोगों को होनेवाली परेशानी बढ़ती जा रही है. यहां लगने वाले जाम में फंसे लोग परेशान हाल होकर कभी प्रशासन को, तो कभी […]
वर्षों से इस समस्या को लोग झेल रहे हैं और अधिकारी है कि सब कुछ जानते हुए भी समस्या से मुंह मोड़े बैठे हैं. नगर थाना से सटे उक्त स्थल पर केवल वाहनों के खड़े किये जाने से ही जाम की समस्या नहीं है.
वहां अवैध रूप से ऑटो स्टैंड भी बना दिया गया है. जानकार बताते हैं कि उक्त ऑटो स्टैंड से अच्छी खासी कमाई कुछ पदाधिकारियों को भी होती है. आश्चर्य की बात यह है कि उस रास्ते जिले के पुलिस कप्तान, शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित वरीय अधिकारी जाते-जाते हैं.
बावजूद इसके अति व्यस्त व महत्वपूर्ण उक्त सड़क को आने जाने के लिए क्लियर नहीं रखना लोगों की समझ में नहीं आ रहा है. लोग कहते हैं कि जब उक्त सड़क पर अतिक्रमण कर वाहनों के खड़े करने की हिम्मत वाहन मालिक रखते हैं, तो शहर के अन्य हिस्से की सड़कों की स्थिति क्या होगी.
इसे सहज ही समझा जा सकता है. अतिक्रमण को लेकर सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों द्वारा कई बार आवाज बुलंद किया. हर बार उन्हें आश्वासनों की पूरी घूंट तो प्रशासन द्वारा पिलायी गयी, लेकिन कोई कारगर कार्रवाई नहीं होती दिखी.
कुछ माह पहले आवाज जन जागृति मोर्चा के अध्यक्ष कुमार विनोद सिंह के नेतृत्व में शहर से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर आमरण अनशन किया था. तब एसडीओ, बीडीओ, सीओ, नप के इओ, मुख्य पार्षद द्वारा अनशनकारियों को लिखित रूप से आश्वासन देकर आमरण अनशन को तुड़वाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement