28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान की रहमत से गुलजार हुआ बाजार

सासाराम : रमजान का पाक महीना आज से शुरू हो रहा है. रमजान को लेकर बाजार गुलजार है. फैनी व खजूर की दुकानें सज गयी हैं. रमजान समाज के गरीब और जरूरतमंद के साथ हमदर्दी का महीना है. रोजेदार सहरी और इफ्तार के लिए खजूर, दूध, बकरखानी, सिरमाल, लस्सी और पानी आदि का प्रयोग करते […]

सासाराम : रमजान का पाक महीना आज से शुरू हो रहा है. रमजान को लेकर बाजार गुलजार है. फैनी व खजूर की दुकानें सज गयी हैं. रमजान समाज के गरीब और जरूरतमंद के साथ हमदर्दी का महीना है. रोजेदार सहरी और इफ्तार के लिए खजूर, दूध, बकरखानी, सिरमाल, लस्सी और पानी आदि का प्रयोग करते हैं.

बकरखानी विक्रेता मोहम्मद अहमद बताते हैं कि वह केवल इसी माह सुलमान बकरखानी बेचते हैं. रमजान शुरू होने से पहले सामान की कीमत में उछाल आने लगी है.
इस बार बकरखानी की कीमत 40-100 रुपये तक है. सेराज बताते हैं कि चांद रात को बकरखानी की बंपर बिक्री होती है. कारोबारी नईम बताते हैं कि खजूर की बिक्री शुरू हो गयी है. पिछले साल की तरह इस बार भी 80-400 रुपये प्रतिकिलो की दर से विभिन्न प्रकार की खजूर बाजारों में बिकेगी. एक कारोबारी ने बताया कि बाजारों में 40 तरह के खजूर बिक रही है.
रमजान के महीने में सबसे ज्यादा खरीदारी खजूरों की होती है. ऐसे में बाजारों में तरह-तरह के खजूर मौजूद हैं. इनमें बरारी, डेट क्रोन, डब्बास, फर्द प्रमुख हैं. वहीं, सेवइ विक्रेता सुल्तान ने बताया कि उनके पास 12 किस्म की सेवइयां और फैनी है. इसमें बनारसी, किमामी सेवइयों की बिक्री सबसे अधिक हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें