दिनारा (रोहतास) : भानस ओपी क्षेत्र के बिक्रमगंज-दिनारा पथ पर भानस मोड़ (वेलवैयां) के समीप अपराधियों ने व्यवसायी बाप-बेटे को गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिये. इलाज के दौरान घायल पिता लालजी साह की मौत हो गयी. वहीं, बेटे विपिन कुमार का इलाज सासाराम के निजी अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दिनारा में सड़क जाम कर दी. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे डीएसपी ने लोगों को समझाया. इस घटना के संबंध में भानस ओपी प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि दिनारा के गल्ला व्यवसायी लालजी साह व उनके पुत्र विपिन कुमार भारतीय स्टेट बैंक के नटवार शाखा से चार लाख रुपये निकालकर बाइक से दिनारा की तरफ आ रहे थे.
भानस मोड़ के समीप पहुंचते ही पीछा कर रहे अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें विपिन बिहारी को कमर व लाल जी को छाती में गोली लग गयी. गोली लगते ही दोनों वहीं गिर गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन सभी फरार हो गये.
