17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग ने एक दर्जन शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

सासाराम नगर : उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियाड़ गांव के समीप काव नदी के झाड़ियों में स्थित शराब निर्माण के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद निरीक्षण संजय चौधरी ने बताया कि नदी किनारे झाड़ियों में अवैध महुआ शराब निर्माण की सूचना पर उक्त क्षेत्र की घेराबंदी की गयी. […]

सासाराम नगर : उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियाड़ गांव के समीप काव नदी के झाड़ियों में स्थित शराब निर्माण के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद निरीक्षण संजय चौधरी ने बताया कि नदी किनारे झाड़ियों में अवैध महुआ शराब निर्माण की सूचना पर उक्त क्षेत्र की घेराबंदी की गयी. जहां करीब दर्जन भर शराब भट्ठी चल रहा था.

हालांकि, धंधेबाज झाड़ियों का फायदा उठा भाग निकले. मौके पर चल रहे सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया. ठिकाने से करीब एक हजार लीटर तैयार महुआ शराब व पांच हजार किलो जावा महुआ बरामद हुआ. नदी में शराब व जावा महुआ को तत्काल नष्ट कर दिया गया.
सभी धंधेबाजों की पहचान हो गयी है. इनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाने से सहयोग लिया जायेगा. इस अभियान का नेतृत्व एसआइ उत्पाद संतोष पाठक कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें