सासाराम : ताराचंडी धाम स्थित कोल बस्ती में झाड़-फूंक करने वाला एक तांत्रिक कैमरा देख भड़क उठता है. कई बार तांत्रिक ने फोटो लेने वाले श्रद्धालुओं पर तलवार से हमला भी कर चुका है. ताराचंडी धाम के संरक्षक सह पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि इसी मामले को लेकर गुरुवार को धाम पर बैठक की गयी. बैठक में दरिगांव थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक व कमेटी के लोग शामिल थे. उक्त तांत्रिक कोल बस्ती में दो तीन वर्षों से झाड़ फूंक कर रहा है. हमेशा वहां भीड़ लगी रहती है.
Advertisement
कैमरा देख भड़क जाता है तांत्रिक तलवार से कर देता है हमला
सासाराम : ताराचंडी धाम स्थित कोल बस्ती में झाड़-फूंक करने वाला एक तांत्रिक कैमरा देख भड़क उठता है. कई बार तांत्रिक ने फोटो लेने वाले श्रद्धालुओं पर तलवार से हमला भी कर चुका है. ताराचंडी धाम के संरक्षक सह पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि इसी मामले को लेकर गुरुवार को धाम पर बैठक […]
इसी बीच अगर किसी ने तांत्रिक का फोटो लेने की कोशिश की उस पर तलवार से हमला कर देता है. इतना उत्तेजित हो जाता है कि ईंट पत्थर भी चला देता है. इन तीन वर्षों में कई श्रद्धालु जख्मी हो चुके हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले उसे समझाया जायेगा, इसके बाद भी उसके हरकत में सुधार नहीं हुआ तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
जब इस मामले में दरिगांव थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि कोल बस्ती में इस तरह का कोई तांत्रिक है कि नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है. वहीं कोल बस्ती का एक बुजुर्ग ने कहा कि तांत्रिक कहां से आया है और कौन है इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इसके हरकत को देख ऐसा लगता है कि तांत्रिक अपराधी है और अपनी पहचान छिपाना चाहता है, इसलिए कैमरा देखते ही भड़क जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement