23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम जंक्शन पर यात्रियों से पैसे लेते दो फर्जी टीटीई पकड़ाये

सासाराम : सासाराम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रेल पुलिस ने यात्रियों का टिकट चेक कर पैसे वसूलते दो फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों में एक रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के नारायणा गांव निवासी उमा शंकर मिश्रा के पुत्र रितेश मिश्रा व दूसरा कैमूर जिले के सबार थाना क्षेत्र के […]

सासाराम : सासाराम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रेल पुलिस ने यात्रियों का टिकट चेक कर पैसे वसूलते दो फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों में एक रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के नारायणा गांव निवासी उमा शंकर मिश्रा के पुत्र रितेश मिश्रा व दूसरा कैमूर जिले के सबार थाना क्षेत्र के सिसवार गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र विक्की कुमार सिंह बताये जा रहे हैं. इस मामले में रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि दोनों आरोपितों के पास से टीटीई का कोर्ट व बैज बरामद किया गया है.

शुक्रवार की रात दोनों फर्जी टीटीई यात्रियों के पास टिकट होने के बाद भी सुपर टिकट व स्लीपर कोच में यात्रा करने का आरोप लगा कर पैसे वसूल रहे थे. तभी एक यात्री को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना रेल पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची रेल पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें दौड़ा कर जवानों ने पकड़ लिया. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि दोनों आरोपित रात में अप व डाउन लाइन में आनेवाली ट्रेनों के यात्रियों से पैसे वसूल रहे थे. पकड़े जाने के समय इनके पास से पैसे की बरामदगी नहीं हो सकी. संभवत: भागने के दौरान कहीं पैसे फेंक दिये होंगे.

स्टेशन बदल कर यात्रियों को बनाते थे शिकार
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे पिछले एक वर्ष से पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर रात में फर्जी टीटीई बन यात्रियों से पैसे वसूलते थे. वे हर दूसरे दिन स्टेशन बदल लेते थे, जिससे उनकी पहचान न हो सके. दोनों वैसे यात्रियों को पकड़ते, जो बिना टिकट के हों या साधारण टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा कर प्लेटफॉर्म पर उतरे हों. ऐसे यात्रियों से दोनों मनमाने पैसे वसूल कर छोड़ देते थे. पकड़े गये दोनों युवक 25 वर्ष से कम उम्र के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें