मामला दिवंगत छात्रा निरंती की हत्या का
Advertisement
दोषियों की जल्द नहीं हुई गिरफ्तारी, तो दो गांवों के बीच खूनी संघर्ष की आशंका
मामला दिवंगत छात्रा निरंती की हत्या का सासाराम नगर : दिवंगत छात्रा निरंती हत्याकांड मामले में दोषियो की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो दो गांवों के बीच कभी भी खूनी संघर्ष छिड़ सकता है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोधी गांव निवासी कामेश्वर पासवान की बेटी निरंती का रक्तरंजीत शव गांव से सटे खुर्माबाद रजवाहा से […]
सासाराम नगर : दिवंगत छात्रा निरंती हत्याकांड मामले में दोषियो की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो दो गांवों के बीच कभी भी खूनी संघर्ष छिड़ सकता है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोधी गांव निवासी कामेश्वर पासवान की बेटी निरंती का रक्तरंजीत शव गांव से सटे खुर्माबाद रजवाहा से 21 अगस्त की रात बरामद हुआ था. इस हत्या मामले में पुलिस व परिजन पड़ोसी गांव बरांव के कुछ लोगो पर शक जाहिर किये थे.
पुलिस का अनुसंधान भी बरांव गांव के केंद्रित कर चल रहा है. इस मामले में दो नामजद भी बराव गांव के ही है. जिस तरह घटना के दिन दोपहर मृतका बराव गांव के रास्ते में ग्रामीण द्वारा देखी गयी थी. परिजन का शक जायज लगता है. आखिर मृतका आठ घंटा कहा व किस हालत में थी. चूकि मृतका दो बजे देखी गयी थी और उसका शव 21 अगस्त की रात 10.30 बजे उक्त रजवाहे से बरामद किया गया था.
सबसे बड़ी बात है कि इस गांव से सटे दूसरा कोई गांव है नहीं.
इधर, पुलिस घटना के छह दिन बित जाने के बाद भी खाली हाथ. पुलिस अधिकारी इस मामले की टेक्निकल व मैनुअल दोनों तरह से जांच करने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अभी इस मामले में दोषियों से कोसो दूर है. इधर दोनों गांवों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.
दोनों गांवों में है अच्छा तालमेल
लोधी व बरांव दोनो गांव आपस में सटे है. सिर्फ चंद कदम का फासला ही इन दो गांवों की सीमा रेखा को चिह्नित करता है. इस घटना से पहले दोनो गांवों के बीच अच्छा तालमेल था. दोनों गांव के लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं. 21 अगस्त की रात शव बरामदगी के बाद बरांव गांव के लोग पीड़िता के घर मातमपूर्षी के लिए नही पहुंचे. बरांव गांव के लोग का यह व्यवहार हैरान करने वला है. अगर परिजनों का शक सही है, भी तो इस मामले में दोषी दो चार लोग ही होंगे और पूरा गांव शक की नजरों से देखा जा रहा है. यही शक भरी नजर दोनों गांवों के बीच तनाव बढ़ा रहा है.
मृतका के श्राद्ध में भी दिखा तनाव
रविवार को मृतका का श्राद्ध था. इसमें पड़ोसी गांव का व्यवहार तनावपूर्ण देखा गया. मृतका का भाई हरेराम पासवान ने बताया कि श्राद्ध में मुंडन करने के लिए नाई को बुलाया गया लेकिन नाई ने आने से साफ इन्कार कर दिया. दूसरे गांव से नाई बुलाकर मुंडन व श्राद्ध कराया गया. जबकि, वही नाई दंपत्ति इसी वर्ष 21 जून को बहन की शादी में रस्म अदायगी किया था. हम लोग पूरे गांव को दोषी नहीं ठहरा रहे है. दो-चार लोगों के कारण वर्षों पुराने रिश्ते में खटास आ रहा है. इस मामले में बरांव गांव के शराब माफिया हरेंद्र महतो व नागेंद्र महतो नामजद है. पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार क्यों नहीं करती. दूसरी बात जब नामजद आरोपित निर्दोष है तो सामने आये भाग क्यों रहे हैं. बरांव गांव के लोग इस दुख की घड़ी में हमलोगों को सहयोग करें. वर्षों पुराने संबंध को बिगाड़ना ठीक नहीं होता है. पुलिस लापरवाही से मामला उलझता जा रहा है.
टेक्निकल व मैनुअल दोनों तरह से हो रही जांच
निरंती हत्याकांड मामले की टेक्निकल व मैनुअल दोनो तरह से अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले कुछ इनपुट मिला है. पुलिस मामले के उद्भेदनके नजदीक है. बहुत जल्द सफलता मिलेगी. परिजन व दोनों गांव के ग्रामीण संयम बरते. इस मामले में चौकाने वाला खुलासा होगा.
कमलेश्वर कुमार, थानाध्यक्ष मुफस्सिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement