14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियां मनाने मुंबई गया था पूरा परिवार, चोरों ने खंगाल लिया घर

शहर के गौरक्षणी मुहल्ले की घटना, लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ शुक्रवार की देर रात में हुई घटना, पुलिस को दी गयी थी सूचना सासाराम कार्यालय : छुट्टियां मनाने घर बंद कर मुंबई गए एक वकील के घर शनिवार की रात चोरों ने लंबा हाथ मार दिया. चोरों की गतिविधियों की भनक पाकर पड़ोसी […]

शहर के गौरक्षणी मुहल्ले की घटना, लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ

शुक्रवार की देर रात में हुई घटना, पुलिस को दी गयी थी सूचना
सासाराम कार्यालय : छुट्टियां मनाने घर बंद कर मुंबई गए एक वकील के घर शनिवार की रात चोरों ने लंबा हाथ मार दिया. चोरों की गतिविधियों की भनक पाकर पड़ोसी की सूचना पर आई पुलिस हाथ मलती रह गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल थाना क्षेत्र के तहत शहर के वार्ड नंबर चार मुहल्ला गौरक्षणी गली नं. 11 ए में वकील रूद्र नारायण प्रताप उर्फ बबन चौधरी के घर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. वकील बबन चौधरी के मुंबई से वापस लौटने की सूचना मिली है.
वे पति-पत्नी कचहरी की वार्षिक बंदी पर मुंबई में रहने वाले अपने बेटे के पास जाने के लिए शुक्रवार को घर में तालाबंद कर निकले थे. दो मंजिले मकान के निचले तल में वे खुद रहते हैं. ऊपरी तल में उनके भाई का परिवार रहता है. शुक्रवार की रात लगभग 1.30 बजे घर में तोड़-फोड़ की आवाज सुन ऊपर वाले परिवार ने मोबाइल से मॉडल थाना को सूचित किया.
थानाध्यक्ष ने उस इलाके में गश्त पर निकले पुलिस दल का नंबर देते हुए उन्हें सूचित करने का सुझाव दिया. पुलिस दल सूचना के करीब बीस मिनट के अंदर मौके पर आयी, लेकिन तबतक चोर भाग निकले थे. घर के मुख्य दरवाजा की कुंडी उखाड़ कर चोर अंदर दाखिल हुए थे. तीन कमरों में रखी आलमारियों को तोड़ कर उसमें रखे गहने, नकद और दीवार में लगी एक एलसीडी टीवी गायब मिले. घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. घटना स्थल पर किसी चोर का एक जोड़ी हवाई चप्पल भी छुटा मिला. जिसे सुरक्षित रखा गया है. लोगों की माने तो चप्पल के आधार पर पुलिस डॉग ट्रेकिंग करे तो चोरों तक पहुंचने में आसानी होगी.
बबन चौधरी ने फोन पर बताया कि लगभग 6 लाख रुपये के गहने घर में थे. इस संबंध में मॉडल थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गयी थी. लेकिन, अपराधी भाग चुके थे. चोरों के छूटे हुए चप्पल को ले पुलिस लाइन से डॉग स्क्वाड की मांग की गयी है. गृहस्वामी के आने का इंतजार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें