Advertisement
जो हो गया उसे वापस नहीं ला सकता पर बिना विलंब के मिलेगी सहायता
सासाराम नगर : विगत 24 नवंबर को कीमैन की दुर्घटना में हुई मौत पर मातमपुर्सी करने शुक्रवार को मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम किशोर कुमार सासाराम पहुंचे. डीआरएम अधिकारियों के साथ दिवंगत कर्मचारी की पत्नी किरण देवी से मिल कर उनसे आधे घंटे तक बातचीत की. घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गहरी संवेदना जताया. उन्होंने […]
सासाराम नगर : विगत 24 नवंबर को कीमैन की दुर्घटना में हुई मौत पर मातमपुर्सी करने शुक्रवार को मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम किशोर कुमार सासाराम पहुंचे. डीआरएम अधिकारियों के साथ दिवंगत कर्मचारी की पत्नी किरण देवी से मिल कर उनसे आधे घंटे तक बातचीत की.
घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गहरी संवेदना जताया. उन्होंने परिवार को तत्काल सभी सरकारी सुविधा दिलवाने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि 24 नवंबर को सासाराम स्टेशन के पूर्वी गुमटी पर काम कर रहे कीमैन अनिल कुमार (40) डाउन लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया था. इसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. दिवंगत कर्मचारी के पिता जगनारायण प्रसाद भी रेलवे में गैंगमैन थे. इनकी मौत भी 26 सितंबर, 1996 को काम के दौरान शिवसागर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के चपेट में आने से हुई थी.
डीआरएम दिवंगत कर्मचारी के घर शहर के आलमगंज मुहल्ला पहुंच उनकी पत्नी किरण देवी, बेटा विकास, विशाल, नेहा व निशा से मिले. दुख: की इस घड़ी में बड़े अधिकारी को अपने बीच देख पूरा परिवार भावुक हो गया. कर्मचारी की बेवा ने रोते हुए कहा बच्चे अभी पढ़ रहे हैं.
दो बेटियों की शादी करनी है. वही एक कमानेवाले थे. उनकी मौत से हमारे ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे परिवार को बिलखते देख डीआरएम के आंख भी भर आया. उन्होंने कहा जो हो गया उसे वापस नहीं लाया जा सकता है. लेकिन इसके बाद विभाग को जो करना है उसे बिना विलंब किये पूरा किया जायेगा. कर्मचारी के बड़े बेटे विकास को एक महीने के अंदर रेलवे में योगदान कराने का भरोसा दिया.
दुख की घड़ी में सांत्वना दिया
हमारे एक कर्मी की 24 नवंबर की सुबह कार्य करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इससे रेल परिवार दुखी है. दिवंगत कर्मी के परिवार से मिल कर इस दुख की घड़ी में सांत्वना दिया गया. कर्मी के परिवार को जो भी सरकारी लाभदेय होता उसे बिना विलंब किये दिया जायेगा. इसके साथ स्टेशन पर चल रहें निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. आरओबी निर्माण पर हो रहे विलंब व समस्या का निराकरण को लेकर निर्माण कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली.
किशोर कुमार, डीआरएम, मुगलसराय
डीआरएम के पहुंचते ही रेलकर्मियों में मचा हड़कंप
डीआरएम जैसे ही स्टेशन पर उतरे कर्मियों में हड़कंप मच गया. स्टेशन के चारों प्लेटफाॅर्म पर घुम-घुम कर सुविधा व साफ-सफाई का जायजा लिया. प्लेटफाॅर्म पर शौचालय कि स्थिति देख अधिकारियों को फटकार लगाया. प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों से मिल कर हो रही असुविधा पर बातचीत किये और सुधार के लिए परामर्श लेते रहे. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर गहरी नजर डाल स्थिति का जायजा लेते रहे. बुकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय, फुटब्रिज सभी जगह डीआरएम पहुंच हालात का निरीक्षण किये.
इसके बाद आरा गुमटी पर बन रहे आरओबी निर्माण का निरीक्षण व निर्माणाधीन प्लेटफाॅर्म 5-6 पर पहुंच वहां अधिकारियों से निर्माण में हो रहे विलंब का कारण पूछा व उसका जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. निर्माणाधीन प्लेटफाॅर्म का कार्य पूरा करने में कुछ बाधाएं है, जिसमें बिजली का पोल जल्द हटाने की मांग निर्माण कंपनी ने डीआरएम से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement