डेहरी सदर : अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामले का निबटारा किया गया.
मामलों को निपटारा के लिए दो बेंच बनायी गयी थी. जिसमें एसडीजेएम हिमांशु पांडेय व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कवींद्र कुमार द्वारा निबटारा किया गया.
अनुमंडल विधिक संघ के अध्यक्ष उमा शंकर पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में क्रिमिनल केस में चार, टाइटल शूट भूमि विवाद में एक, विभिन्न बैंकों का 124 व बिजली विभाग से पांच वादों में 17 व्यक्तियों के मामले निबटाये गये. मौके पर अधिवक्ता रितेश कुमार, मुनमुन पांडेय, रवि कुमार, प्रवीण दूबे, महेंद्र पांडेय, कमल सिन्हा, काशीनाथ, मनोज सिन्हा, कपिल सिन्हा, महेंद्र गुप्ता, मिथिलेश कुमार सिन्हा आदि थे.
