Bhagalpur News: नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-31 पर गुरुवार को सड़क पार कर आंगनबाड़ी केंद्र जा रही दो मासूम बहनों गुड़िया कुमारी (6) और चांदनी कुमारी (4) को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. घटना के बाद दोनों बहनों को रंगरा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल लाते ही डॉक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया.
आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए निकली थीं मासूम बहनें
मृत बच्चियों के पिता रंगरा के सधुआ गांव निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उनकी दोनों बेटियां आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए साथ में घर से निकली थी. एनएच-31 पार करते वक्त कुरसेला की ओर से आ रहे बाइक सवार ने दोनों को धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने बाइक को पकड़ लिया. इधर, सड़क पर शोर सुनकर वे लोग भी पहुंचे, तो देखा कि दुर्घटना में उनकी दोनों बेटियां घायल हो गयी हैं.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद वे लोग दोनों को लेकर पहले रंगरा सरकारी अस्पताल गये, जहां से रेफर किये जाने के बाद जब दोपहर के वक्त वे लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे. वहां के डॉक्टरों ने दोनों बेटियों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मायागंज अस्पताल पहुंची बच्चियों की मां और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बरारी पुलिस ने बच्चियों के पिता का बयान दर्ज कर दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
Published By: Thakur Shaktilochan