जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में शामिल किसी भी आतंकी को सरकार छोड़ने वाली नहीं है. आतंकियों को कल्पना से परे जाकर सजा मिलेगी. उनकी इस बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि इस घटना की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी गई थी.
‘घटना से आ रही है षड्यंत्र की बू’: शक्ति यादव
पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कि इस घटना की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी गई थी. इस घटना से षड्यंत्र की बू आ रही है. बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछने के बाद गोली मार दिया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है: पीएम मोदी
वहीं, इस घटना पर पीएम मोदी ने मधुबनी में कहा कि ‘पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी.”आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी खोया. इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था. आज सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है.’