16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rabri Aawas: RJD से छिना राबड़ी आवास, अब यहां शिफ्ट होगा लालू यादव का परिवार

Rabri Aawas: बिहार की नई सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनके पुराने 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले को खाली करने का नोटिस जारी किया है. हालांकि सरकार ने उन्हें हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या 39 उन्हें आवंटित किया है.

Rabri Aawas: राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के आवास का पता अब बदल जायेगा. राज्य सरकार ने उनको नया आवास आवंटित किया है. फिलहाल राबड़ी देवी को 10, सर्कुलर रोड आवास आवंटित है. इसी में वे कई सालों से सपरिवार रह रही हैं. अब उनको नया आवास 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है.भवन निर्माण विभाग के भू संपदा अधिकारी की ओर से नये आवास का आवंटन आदेश मंगलवार को जारी किया गया है. ऐसे में राबड़ी देवी काे अपना पुराना 10, सर्कुलर रोड वाला आवास खाली कर नये आवास में जाना होगा.

Government Notice
सरकारी नोटिस

अब ये होगा लालू परिवार का नया ठिकाना

इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के आदेश में बताया गया है कि नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् के आवासन के लिए पटना केन्द्रीय पूल का आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना कर्णांकित किया जाता है. साथ ही पहले के आदेश को रद्द करते हुये विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् के लिए कर्णांकित आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया जाता है. वहीं राबड़ी देवी का मौजूदा 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास फिल हाल किसी अन्य को आवंटित नहीं किया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मिला सरकारी आवास

राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते बिहार सरकार की तरफ से राबड़ी देवी को यह आवास आवंटित किया गया है. इस आवास में उनके और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा मानकों को ध्यान रखा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2005 से 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहता है पूर्व सीएम का परिवार

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव का परिवार नवबंर 2005 से ही 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहता है. इस बंगले का बिहार की राजनीति में खास जगह है. पटना का राबड़ी आवास राजद में पावर सेंटर के तौर पर जाना जाता है. अब जब सरकार ने इस बंगले को खाली करने का नोटिस पूर्व सीएम को थमाया है तो देखने वाली बात यह है कि विपक्ष और खासकर राजद कि इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: दोबारा चालू होगी बिहार की सबसे पुरानी चीनी मिल, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel