पूर्णिया, शहर से सटे मरंगा स्थित पूर्णिया सीमन स्टेशन परिसर में पौधरोपण कर युवाओं ने भविष्य की सुरक्षा का संकल्प लिया और आम अवाम को पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश किया. पौधरोपण की यह मुहिम पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता, और सामुदायिक भागीदारी को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही. यह कार्यक्रम जनमन पीपल्स फाउंडेशन द्वारा डीसीबी बैंक और वृक्षित फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ. कार्यक्रम में डीसीबी बैंक के अधिकारी, पूर्णिया सीमन स्टेशन के प्रतिनिधि, एनएसएस, विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जनमन पीपल्स फाउंडेशन, और वृक्षित फाउंडेशन के स्वयंसेवक उपस्थित रहे. इस अभियान में कुल 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और सभी ने कम से कम एक वर्ष तक लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया. इस अवसर पर जनमन पीपल्स फाउंडेशन के निदेशक शौर्य रॉय ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि पौधरोपण केवल एक दिन की गतिविधि नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य की सुरक्षा का संकल्प है. अगर हम प्रकृति का सम्मान करेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ हवा और बेहतर जीवन पा सकेंगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

