पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में जिलास्तरीय युवा संसद का आयोजन होगा. जिलास्तरीय युवा संसद पर एमओयू पूर्णिया महिला महाविद्यालय एवं भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के बीच हुआ है. महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिन्हा ने बताया कि पूर्णिया एवं कटिहार के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य प्रतिभागी 18 से 25 साल के युवा इस युवा संसद कार्यक्रम में भागीदारी कर सकते हैं. इसे लेकर प्रधानाचार्या डॉक्टर रीता सिन्हा ने नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक हुसैन जहां से मुलाकात की एवं कार्यक्रम के बारे में पूरे विस्तार से चर्चा की. नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक हुसैन जहां ने बताया कि माय भारत पोर्टल पर सभी का पंजीकरण आवश्यक है .एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर राकेश रोशन सिंह ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन तीन स्तरों पर हो रहा है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है