तकरीबन दो सौ युवा अपनी प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन
पूर्णिया. कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आज जिले में आगाज हो रहा है. इस दो दिवसीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने इसके लिए दो स्थानों का चयन किया है इनमें मरंगा स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी एवं अभियंत्रण महाविद्यालय के नाम शामिल हैं. इस युवा उत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्श कला एवं चाक्षुष कला के विभिन्न विधाओं अंतर्गत समूह लोक गायन, समूह लोकनृत्य, वक्तृता, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन प्रतियोगिता के साथ साथ विज्ञान मेला का आयोजन किया जाएगा. जबकि प्रतिभागियों में 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के युवा कलाकार इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. इस दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन कल यानि 29 नवंबर को किया जाएगा. उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कला संस्कृति विभाग के पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि इस युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, वक्तृता, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन प्रतियोगिता आदि का दो दिवसीय आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में किया जाएगा जबकि 29 नवम्बर को अभियंत्रण महाविद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि समूह गायन, समूह लोकनृत्य, वक्तृता, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता आदि विधाओं में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या एक सौ के करीब है जबकि विज्ञान मेले के लिए तकरीबन 80 बच्चों ने अपना निबंधन कराया है. इस आयोजन का आज दिन के 10.30 बजे विधिवत उदघाटन किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

