13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारे सनातन धर्म की नींव है यज्ञोपवीत संस्कार : सांसद

रघुनाथपुर में 111 बच्चों का हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार

रघुनाथपुर में 111 बच्चों का हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार

पूर्णिया, जिले के सरसी थाना अंतर्गत कचहरी बलुआ पंचायत के रघुनाथपुर गांव में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार (जनेऊ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पवित्र समारोह में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शामिल होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और आयोजकों को इस अनुपम सामाजिक पहल के लिए बधाई दी.कार्यक्रम का आयोजन गुंजेश्वर झा द्वारा किया गया था. इसमें कुल 111 बच्चों ने यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न किया. यह आयोजन न केवल सनातन संस्कृति की समृद्ध परंपरा को जीवंत करने वाला था, बल्कि गांव और समाज में सामाजिक एकता, आध्यात्मिक अनुशासन और संस्कारों के प्रचार-प्रसार का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करता है. सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञोपवीत संस्कार हमारे सनातन धर्म की नींव है, जो बच्चों में ज्ञान, अनुशासन और जिम्मेदारी का बीजारोपण करता है. यह संस्कार उन्हें अपने कर्तव्यों और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का कार्य करते हैं, जिसे बढ़ावा देना चाहिए. सांसद ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार को समान रूप से प्राथमिकता दें. उन्होंने आयोजक गुंजेश्वर झा एवं अजय झा और उनकी पूरी टीम को समाज निर्माण में उनके योगदान के लिए साधुवाद भी दिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, महिला-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel