पूर्णिया. शहर के थाना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भारत सरकार अधिकृत भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025-26’ का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भैया -बहनों के साथ अचार्यों ने भगिनी ने भी उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दिखाई. इस अवसर पर पूर्णिया प्रधान डाक घर से आए शुभम सौरभ और चंदन दिवाकर ने बच्चों को भारतीय डाक सेवा के इतिहास और आधुनिक परिवेश में विलुप्त होते पत्र लेखन परंपरा के विषय में समझाया एवं पत्राचार के महत्व पर भी चर्चा करते हुए भैया -बहनों का उत्साहवर्धन भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

