पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल में बनाये गये हैं विधानसभावार डिस्पैच सेंटर एवं वज्रगृह
पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में होनेवाले मतदान को लेकर जिले में तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं. आगामी 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने दो स्थानों पर डिस्पैच सेंटर सह वज्रगृह बनाये हैं. इनमें चार विधानसभा अमौर, बनमनखी, धमदाहा एवं रुपौली के लिए पूर्णिया महाविद्यालय एवं तीन विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया सदर, बायसी और कसबा के लिए जिला स्कूल का चयन किया गया है. वहीं विधानसभावार निर्धारित स्थलों पर ही वाहनों की भी व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक विधानसभा के अनुसार मतदानकर्मियों के बैठने एवं मतदान सामग्रियों तथा ईवीएम प्राप्त करने के लिए बड़े से पंडाल लगाए गये हैं जिनमें करीने से कुर्सियां लगाई गयी हैं जहां आज सभी मतदानकर्मी मतदान कार्य के लिए अपना योगदान देंगे. उनके योगदान के साथ उन्हें मतदान से संबंधित कागजात आदि एक बैग में प्रदान किये जायेंगे और कल यानी 10 नवम्बर को ईवीएम के साथ सभी मतदानकर्मी सुरक्षा के घेरे में अपने अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर कूच करेंगे.चुनाव कार्य के लिए 15 सौ से ज्यादा वाहनों का किया गया है अधिग्रहण
जिले के कुल 2553 बूथों पर मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के आने जाने के लिए परिवहन विभाग ने 15 सौ से ज्यादा वाहनों की व्यवस्था की है. इनमें चार पहिया वाहनों की संख्या ज्यादा है. हालांकि सुरक्षा बलों के लिए बड़े बस की भी व्यवस्था की गयी है. इन सभी वाहनों को जिला स्कूल एवं पूर्णिया कॉलेज में रखा गया है. उक्त स्थलों पर चालकों के लिए आवासन हेतु अस्थायी टेंट, स्वच्छ पेयजल व शौचालय आदि के भी इंतजाम किये गये हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए 1450 छोटे और मध्यम आकार के चार पहिया वाहनों का अधिग्रहण किया गया है जबकी 120 से 125 की संख्या में बस, छोटे ट्रक, पिकअप वाहन सीएपी फ़ोर्स एवं जिला बल के लिए जमा कराए गये हैं. उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों से निबटने के लिए आवश्यकता से कुछ अधिक वाहनों की व्यवस्था की गयी है ताकि मतदान कार्य में वाहनों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए निजी रूट वाले वाहनों के अलावा विभिन्न स्कूलों के भी वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बताते चलें कि जिले के सातो विधानसभा में कुल 1190 पोलिंग स्टेशन भवन बनाये गये हैं जहां कुल 2553 बूथों पर 11 नवम्बर को मतदान होना है. इसके लिए 10 नवम्बर को सभी मतदानकर्मी अपने बूथों की ओर प्रस्थान करेंगे जहां जिले के कुल 20 लाख 93 हजार 212 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

