एसडीपीओ ने कहा : जल्द ही पुलिस टीम बनाकर पूरे गांव में की जायेगी छापेमारी
कसबा. शराब के साथ-साथ स्मैक की बिक्री से परेशान तारानगर गांव की दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को थाने का घेराव किया. महिलाओं ने स्मैक व शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने और तस्करों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया कि जल्द ही सभी तस्करों को गिरफ्तार की जाएगी. सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार ने बताया कि कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन को मामले की जानकारी दी गयी है. जल्द ही एक टीम बनाकर पूरे गांव में छापेमारी की जाएगी. इधर, आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि कसबा के तारानगर में शराबबंदी पूरी तरह फेल हो चुकी है. पहले से ज्यादा अब खुलेआम घरों में शराब बिक्री हो रही है. साथ ही स्मैक से युवा पीढ़ी भी बर्बाद हो रही है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्मैक व शराब तस्कर खुलेआम स्मैक व शराब बेच रहे हैं. वे छोटे-छोटे बच्चों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि बच्चे एवं पति रोजाना स्मैक व शराब पीकर आते हैं. शराब के नशे में वे गाली-गलौज एवं मारपीट करते हैं. वहीं शराब व स्मैक बेचने से मना करने पर तस्करों द्वारा तरह-तरह की धमकी दी जाती है. इससे हमारा जीना मुहाल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

