पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आगामी 11 नवम्बर को जिले के सातों विधानसभा में होने वाले मतदान में जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है. वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजन की सुविधा के लिए मतदान केंद्र भूतल पर निर्धारित किये गये हैं वहीं उनके लिए रैंप तथा आवश्यकता अनुसार मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा धुप और बारिश से बचाव के लिए छायादार प्रतीक्षा क्षेत्र, पेयजल के साथ साथ मतदान केन्द्रों पर स्वच्छता और एवं सुलभ शौचालय सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है. सभी प्रकार की जानकारी और सहायता के लिए हेल्प डेस्क और शाम तक भी सुरक्षित मतदान के लिए प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. बूथ पर मतदाताओं के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए पोल वॉलिंटियर्स की तैनात रहेंगे. किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए स्पष्ट संकेततक और दिशा निर्देश अंकित रहेंगे. मतदाता पर्ची की जानकारी और अन्य सेवाओं के लिए मतदान केंद्रों पर वोटर फेसिलिटेशन सेंटर (वीएफसी) की व्यवस्था की गई है. इसके साथ साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मोबाइल को सुरक्षित रखने की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

