पूर्णिया. आसन्न विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने और हर मतदाता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों द्वारा भी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रशासन द्वारा उन्हें जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में बनमनखी विधान सभा के बूथ संख्या-20 की आशा, आशा फेसिलेटर एवं ग्रामीण महिलाओं के द्वारा बूथों पर चुनावी चौपाल एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसके अलावा लोकआस्था के महापर्व छठ के मौके पर भी विभिन्न छठ घाटों पर बैनर और पोस्टर द्वारा मतदाताओं से आगामी 11 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देते हुए बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की गयी. कसबा विधान सभा प्रखण्ड कसबा के छठ घाट दोगच्छी नहर पर, धमदाहा विधान सभा प्रखण्ड बी. कोठी के छठ घाट पर सेविका के द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता एवं रूपौली विधानसभा के विभिन्न छठ घाटों पर मतदाता जागरूकता के द्वारा संबंधी बैनर लगाकर चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमजन को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

