10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवीके में कृषि यंत्रों के रखरखाव पर दिया प्रशिक्षण

जलालगढ़

जलालगढ़. कृषि विज्ञान केंद्र, जलालगढ़ कृषि यंत्रों और उपकरणों की देखभाल और रखरखाव पर तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनके कृषि यंत्रो, उपकरणों की देखभाल और रखरखाव के महत्व को समझाना और उन्हें इस क्षेत्र में आवश्यक कौशल प्रदान करना है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन कुल 26 प्रशिक्षुओं के साथ साथ केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ के एम सिंह, डॉ गोविंद कुमार, डॉ अतीश सागर, डॉ राबिया परवीन, डॉ संतोष कुमार मौजूद थे. केवीके प्रधान डॉ सिंह ने किसानों को खेत की तैयारी, फसल की बुआई से लेकर कटाई तक एवं बीज प्रसंस्करण में उपयोग में आने वाले मशीनों की संक्षिप्त जानकारी दी. प्रशिक्षण सत्रों में विशेष रूप से मशीनरी के ऑपरेशन, नियमित जांच, और छोटी-मोटी मरम्मत की विधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाना है. इसके अलावा नई तकनीकों और उपकरणों के बारे में भी किसानों को अवगत करना, जो उनकी उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं. डॉ अतीश सागर ने बताया कि नियमित रखरखाव से मशीनों की उम्र बढ़ जाती है और उनके प्रदर्शन में सुधार होता है, जिससे लंबे समय तक उच्च गुणवत्ता वाले परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. प्रशिक्षण के दौरान किसानों ने विभिन्न उपकरणों के सही उपयोग और उन्हें सुरक्षित रखने के तरीके को भी सिखाया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel