जलालगढ़. दो विभिन्न मामलों में पुलिस ने करीब साढ़े तीन लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को डब्लूबी 73एफ 8986 नम्बर की ट्रक जो खाली थी. वाहन जांच के दौरान ट्रक के चालक व खलासी के पास से 750 एमएल की 4 बोतल विदेशी शराब बरामद. इसकी कुल मात्रा 3 लीटर बतायी गयी. थानाकांड संख्या 11/25 के तहत मामले में जलालगढ़ पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार चालक व खलासी में चंदन कुमार और अमित कुमार है. दोनों जलालगढ़ थानाक्षेत्र के सांपा रहिका के रहने वाला बताया गया. वहीं जलालगढ़ निवासी शाहिल के पास पुलिस बल ने 375 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसे थाना कांड संख्या 112/25 के तहत न्यायिक हिरासत में शनिवार को पूर्णिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

