प्रतिनिधि,बनमनखी. अनुमंडल के काझी राजपूत टोला से ब्राह्मण टोला होते हुए हरमुढ़ी-रसाढ़ को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क विगत कई वर्षों से जर्जर है. सड़क पर बड़े-बड़े गिट्टी-रोड़े सहित जगह-जगह भीषण जल जमाव होता है. जबकि विगत छह माह पूर्व उक्त सड़क के ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी. उक्त सड़क पूर्व की तरह ही जर्जर अवस्था में है. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का चोड़ी करण किया जाय.सड़क जर्जर होने की वजह से ग्रामीणों एवं राहगीरों को बहुत परेशानी का सामान करना पड़ता है.एक तरफ सड़क जर्जर रहने से जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं बारिश होने के बाद सड़क के गड्ढे में जल जमाव हो जाने से सड़क से चलना दूभर हो जाता है. इसके कारण अक्सर इस सड़क पर दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है. काझी के ग्रामीणों ने कई बार सड़क बनवाने की गुहार लगा चुके हैं. जबकि इस सड़क से छोटे बड़े वाहनों का रोजाना आवागमन होता है. बावजूद इसके सड़क का अब तक नही बनना आश्चर्य की बात है. ग्रामीणों ने कहा कि ये सड़क बहुत दिनों से इसी अवस्था में है.जबकि इस सड़क से जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों का भी आना-जाना होता है.फिर भी सड़क की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया है.सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से उक्त चोड़ी करण सड़क बनवाने की मांग की है. काझी के ग्रामीण नित्यानंद झा, संजीव झा,नरेंद्र कुमार झा,मिथिलेश झा,अमरेन्द्र मिश्र,सत्यदेव झा, विलास राम,मंटू राम,विपीन राम,जगरनाथ मिश्र, महेंद्र झा,जनार्दन मिश्र,हीरालाल रजक,छेदी ऋषि, बद्री ऋषि झारी ऋषि ने बताया कि जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए नीचे से लेकर उपर तक के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली. जिस वजह से ग्रामीणों में काफी रोष है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है