11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों को एलपीएम वितरित करने में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी : आयुक्त

आयुक्त ने संबंधित एजेंसी को दिये निर्देश

समीक्षात्मक बैठक में आयुक्त ने संबंधित एजेंसी को दिये निर्देश पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने प्रमंडल के चार जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. 2500 से 5000 खेसरा वाले एवं 5000 से ऊपर के खेसरा वाले राजस्व ग्रामों में खानापूरी का कार्य निर्धारित समय पर करने का निर्देश दिया गया. कम जल जमाव वाले राजस्व ग्रामों में कार्य अपेक्षाकृत करने का निर्देश दिया गया ताकि भू सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संबंधी कार्यों को संग्रहित डाटा खानापुरी अभिलेख के आधार पर अग्रेत्तर प्रगति लायी जा सके. खानापुरी कार्य के बाद एलपीएम वितरण में संबंधित एजेंसी द्वारा धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी. संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकार के साथ हुए इकरारनामा की शर्तों के आलोक में सभी रैयतो को एलपीएम वितरित किये जायें. इसके लिए किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर, सर्वर एवं नेटवर्क आदि की समस्या का बहाना अनुमन्य नहीं होगा. बैठक की समीक्षा प्रथम पेज में चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्य को पायलट प्रोजेक्ट मानते हुए नया विशेष सर्वेक्षण का कार्य सभी राजस्व ग्रामों में रैयतो से स्वघोषणा लेने का कार्य शुरू हो गया है. प्रथम चरण में विशेष सर्वेक्षण को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. आयुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्धारित अवधि तक अवशेष राजस्व ग्रामों के कार्यो का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें. बैठक में आयुक्त के सचिव एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. फोटो- 30 पूर्णिया 17- बैठक को संबोधित करते आयुक्त संजय दुबे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें