25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में डबल इंजन की सरकार, फिर भी कमजोर वर्गों के लिए पढाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं

जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह सोमवार को कल्याण छात्रावास पहुंचे जहां छात्रावास की बदहाल स्थिति देख हैरान रह गये.

कल्याण छात्रावास की बदहाल स्थिति देख हैरान रह गये जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह पूर्णिया. जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह सोमवार को कल्याण छात्रावास पहुंचे जहां छात्रावास की बदहाल स्थिति देख हैरान रह गये. उन्होंने कहा कि कल्याण छात्रावास में रह रहे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. कल्याण छात्रावास में मात्र 100 अनुसूचित जाति व 100 अनुसूचित जनजाति के लिए ही बेड उपलब्ध है. आश्चर्य की बात है कि पूर्णिया प्रमंडल मुख्यालय है. यहां विश्वविद्यालय भी है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत दर्जनों महाविद्यालय व इंटरस्तरीय विद्यालय भी है. आबादी के हिसाब से ना सही परंतु महाविद्यालय में नामांकन के हिसाब से छात्रों के लिए छात्रावास में रहने की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने देखा कि वहां कम से कम 500 छात्रों के रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए. प्रमंडल मुख्यालय में अवस्थित कल्याण छात्रावास में एक अदद पुस्तकालय भी नहीं है, जबकि बिहार सरकार ने पंचायत में पुस्तकालय खोलने की बात कही है. इसके अलावा मेस की समुचित व्यवस्था भी नहीं है. साफ- सफाई नहीं होती है. स्ट्रीट लाइट नहीं है. जलजमाव की समस्या से छात्रावास के छात्र जूझ रहे हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि अब तो बिहार में डबल इंजन की सरकार है फिर भी सिर्फ चुनाव के समय में जाति का उपयोग कर उसको अपने भाग्य के भरोसे छोड़ दिया जाता है, केवल सरकारी दल के नेता और मंत्रीगण आश्वासन परोस रहे हैं, जिसे जनता भली-भांति समझ रही है. उदय सिंह ने कहा कि कल्याण छात्रावास पूर्णिया में कई ऐसे मेधावी छात्र हैं जिन्हें केवल पढ़ाई की समुचित व्यवस्था हो तो वे लोग अच्छा कर सकते हैं. उन्होंने छात्रों को हर संभव सहयोग करने की बात कही. साथ ही उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि वे पूर्णिया के सांसद, डीएम व मेयर को भी पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए उसके समुचित समाधान के लिए कहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel