13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया विश्वविद्यालय में अभी और फेरबदल होने के आसार

कुछ और पदाधिकारियों की सेवा मूल महाविद्यालयों को लौटाने की योजना

– कुछ और पदाधिकारियों की सेवा मूल महाविद्यालयों को लौटाने की योजना पूर्णिया. पूर्णिया विवि में अभी और फेरबदल होने के आसार हैं. खासकर उन पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी जा सकती है, जो कई साल से एक ही पद पर काबिज हैं. इसकी शुरुआत कॉलेज विकास परिषद समन्वयक के पद से हो गयी है. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा बारीकी से विवि की जरूरतों को ध्यान में रखकर पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं. इसी के आधार पर कुलपति के निर्देश पर पहली फेरबदल हो गयी है. हालांकि अभी भी बदलाव की काफी गुंजाइश बची हुई है. चर्चा है कि कुछ और पदाधिकारियों की सेवा उनके मूल महाविद्यालयों को लौटा दी जायेगी. दरअसल, कुलपति प्रो. पवन कुमार झा की सोच है कि उपलब्ध मानव संसाधन में कॉलेजों का काम भी चले और विवि व पीजी विभागों के संचालन में भी तारतम्यता बनी रहे. चूंकि, कुलपति का खुद का विभिन्न पदों पर कार्य का विस्तृत अनुभव है, इसलिए उनके व्यवहारिक निर्णयों की शिक्षा जगत में खूब सराहना हो रही है. नये कुलपति को लेकर विवि प्रशासनिक विभाग भी इस हफ्ते चुस्त-दुरुस्त दिख रहा है. विलंब से आनेवाले पदाधिकारी अब समय पर आने लगे हैं. संभावना है कि विवि के बेहतर संचालन और अधिक छात्रोपयोगी बनाने के लिए कुलपति जल्द ही पदाधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें