प्रतिनिधि भवानीपुर. थाना क्षेत्र के बड़हरी वार्ड संख्या 9 में बीते शुक्रवार की संध्या करीब 8:30 बजे आपसी विवाद में एक युवक को धारदार चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बड़हरी निवासी रामावतार चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपेश कुमार गांव के ही चंदन कुमार के मुर्गी फार्म में कार्य करता था. घटना मुर्गी फार्म के पास स्थित पंचायत भवन के समीप घटी. घायल को आनन-फानन में मुर्गी फार्म के मालिक चंदन कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि शंकर मंडल द्वारा भवानीपुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल रूपेश कुमार ने बताया कि गांव के ही रंजन कुमार, जो दहोगी ऋषि का पुत्र है, ने आपसी विवाद में अचानक चाकू से उस पर हमला कर दिया. चिकित्सक डॉ. कुमार मृर्गेश ने बताया कि चाकू का वार इतना गहरा था कि पेट की आंतें बाहर निकल आयीं तथा सिर के पिछले हिस्से में भी गंभीर चोटें आयी हैं. स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है