पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट तीन अरब 38 करोड़ 50 लाख 90 हजार 953 होगा. सोमवार को विवि वित्त समिति के समक्ष इस बजट को प्रस्तुत किया गया. वित्त समिति के अनुसार, अनुमोदित बजट को अब सिंडिकेट में रखा जायेगा. सोमवार को कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई. बैठक में डॉ अजय कुमार सिंह, सदस्य, विधान परिषद, डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सदस्य, विधान परिषद, वरिष्ठ सर्जन डॉ संजीव कुमार, आइएमए, वित्त पदाधिकारी प्रो इश्तियाक अहमद, बजट पदाधिकारी प्रो सुनील कुमार, डीन सोशल साइंस शामिल है.
बैठक के बाद विवि वित्त समिति के सदस्य डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पूर्णिया विवि ने 3.38 अरब का बजट तैयार किया है. बजट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इधर, विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 12वीं वित्त समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 के वार्षिक बजट प्राक्कलन पर विचार करते हुए समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया. समिति के सदस्यों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं इसके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों में मार्च 2025 से नवंबर 2025 तक कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन, सेवानिवृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के पेंशन एवं अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक के मद में भुगतान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और सर्वसम्मति से अनुमोदित किया. सर्वसम्मति से विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया कि आज की बैठक के पूर्व से जितनी भी संचिकाएं लंबित हैं या जिनका भुगतान अबतक नहीं हुआ है, उन संचिकाओं से लेकर एकभाषी विषयों के पेपर सेटिंग का दर कुल 1200 रुपये एवं द्विभाषी विषयों के पेपर सेटिंग का दर कुल 1800 रुपये अनुमोदित किया गया. आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से आपूर्ति किये गये मानव बल तथा सुरक्षा प्रहरी द्वारा 12 अगस्त 2025 से तीन जनवरी 2026 तक ली गयी सेवाओं पर कुल व्यय के भुगतान पर सर्वसम्मति से व्यय को अनुमोदित किया गया.विवि में प्रतिनियोजित शिक्षकों व कर्मियों के आवास भत्ता का अनुमोदन
अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, जो विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रतिनियोजित हैं, उन्हें पूर्णिया का शहरी आवास भत्ता बिहार वित्त सेवा संहिता के 10 जुलाई 2023 के प्रावधानों के अंतर्गत भुगतान करने पर अनुमोदित किया गया. उच्च न्यायालय से आच्छादित विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 17 शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन निर्धारण पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर अनुमोदित किया गया. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त कुल 28 कर्मियों का नियुक्ति तिथि से उनका पद सामंजन करने पर अनुमोदन किया गया.संबद्ध कॉलेजों के दानदाताओं के लिए होगी छह लाख अधिसीमा
वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिला छात्राओं से नामांकन के समय लिए जाने वाले शुल्क माफी से हुई क्षति की प्रतिपूर्ति शुल्क वापसी पर सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत संबद्ध महाविद्यालयों में दान दाताओं के लिए पूर्व से निर्धारित राशि 25 हजार रुपये की अधिसीमा को बढ़ाकर कुल छह लाख करने की चर्चा की गयी. इस शर्त के साथ ही अनुमोदन किया गया कि दानदाता अगले पांच वर्षों तक महाविद्यालय में किसी भी स्थायी/अस्थायी पदों को धारण नहीं करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

