30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उपमहापौर ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ व एडमिशन वेल्फेयर पटना द्वारा समारोह आयोजित कर बिहार बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कहा-प्राइवेट शिक्षक संघ बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए कृत संकल्प पूर्णिया. पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ व एडमिशन वेल्फेयर पटना द्वारा समारोह आयोजित कर बिहार बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डीएसपी संजय कुमार सुधांशु व समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह मौजूद थे. इस अवसर पर शहर जिले भर के सैकड़ों कोचिंग संस्थान के शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं व अभिभावक भी मौजूद थे. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने समारोह में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को भी सम्मान प्रदान कर उनकी सेवा का सम्मान किया गया. इस अवसर पर उपमहापौर श्रीमती गुप्ता ने समारोह में शामिल सभी छात्र-छत्राओं को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि प्राइवेट शिक्षक संघ द्वारा जिस तरह से लगातार बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, वह अनुकरणीय है. ऐसे समर्पित शिक्षक दिन-रात एक कर अपने छात्रों का भविष्य बनाने में लगे हों, वहां उनके छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं श्री भोला साह ने कहा कि आज हर शरीर में भगवान का वास है. जरूरत है उसे पहचानने की? इसलिए आप रिजल्ट की चिंता किए बगैर अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहें. ईश्वर आपको आपके करियर में सफलता जरूर देगा. मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने कहा कि पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ का यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बनता जा रहा है. कहा कि ऐसे गरीब व असहाय बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं, इन छात्रों के लिए संघ द्वारा किया जाता है और आगे भी किया जायेगा. फोटो: 14 पूर्णिया 2- पल्लवी गुप्ता के साथ संघ के अध्यक्ष व सम्मानित हुए छात्र-छात्रा. ………………. नोट- विज्ञापनदाता हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel