19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खगड़िया में ट्रेन में दंपती को पिलायी नशीली चाय, कटिहार में मिले बेहोश

कटिहार में मिले बेहोश

– रूपौली के मोहनपुर निवासी दंपती के ससुराल भवानीपुर के जावे खबर मिलने पर अस्पताल में कराया भर्ती भवानीपुर. बीते बुधवार को रूपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी 30 वर्षीय रवि पासवान अपनी पत्नी रिंकी देवी 25 वर्षीय को कंप्यूटर की परीक्षा दिलाने दरभंगा ले गए थे. बीते गुरुवार की संध्या परीक्षा दिलाकर ट्रेन से पति पत्नी घर वापस आ रहे थे. खगड़िया स्टेशन के पास ट्रेन में चाय बेचने वालों ने पति-पत्नी को चाय पिला दी.चाय पीने के कुछ देर बाद ही पति-पत्नी बेहोश हो गए और अपराधी उनके बग को उड़ा लिए. वे अचेतावस्था में कटिहार पहुंच गए. कटिहार में जब सभी बोगी से सभी लोग नीचे उतर गए तो यह दोनों पति-पत्नी बेहोश पड़े हुए थे . इनका लगभग आठ माह का बच्चा बगल में रो रहा था. यात्रियों के सहयोग से उसे भी उतरा गया. संयोगवश इनके जान पहचान के एक व्यक्ति मिले जो कटिहार से इनके पिता भवानीपुर थाना क्षेत्र के जावे निवासी सुभाष पासवान को बेटी दामाद के बेहोश होने की खबर दी. सुभाष पासवान कटिहार पहुंच गए और वहां से बेटी दामाद को भवानीपुर अस्पताल ले आये. उनका इलाज भवानीपुर अस्पताल में चल रहा है. सुभाष पासवान ने बताया कि बकरी स्टेशन तक इनका मोबाइल काम कर रहा था. जिससे लगातार संपर्क में थे. लेकिन अचानक इनके मोबाइल का स्विच बंद पाया गया और संपर्क नहीं हो पाया. जबकि इनका टिकट नवगछिया स्टेशन तक का ही था. उन्होंने बताया इनके बैग में कुछ रुपया सहित आधार कार्ड एवं जरूर की कागजात बैग के साथ गायब हो गया. अस्पताल में इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश,स्वास्थ्य कर्मी रंजीत कुमार द्वारा किया जा रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि रवि कुमार के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन उनकी पत्नी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है .इलाज किया जा रहा है. स्थिति में सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel