श्रीनगर. युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सचिन मेहता ने बताया कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं ने मिसाल कायम की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उठाये गये कदमों का यह असर है. बेटियों ने सफलता का परचम लहराया. पूरे बिहार को इस बात का गर्व है बेटे से ज्यादा बेटियां आगे बढ़ रही है .पहले उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता था आज जब मौका मिला है तो छात्रों को पीछे छोड़ छात्रा हर क्षेत्र में आगे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है